महिला कॉलेज चाईबासा में कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी एवं खो – खो टूर्नामेंट 2024-25 का शुभारंभ किया गया। 18 अक्टूबर 2024 को कबड्डी का और 19 अक्टूबर 2024 को खो-खो टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है। दीप प्रज्वलित कर कबड्डी एवं खो – खो टूर्नामेंट शुभारंभ किया गया। प्राचार्य डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने अपने स्वागत भाषण , पौधे और अंगवस्त्र देखकर अतिथियों और सभी खिलाड़ियों, प्राध्यापकों और छात्राओं स्वागत और अभिनन्दन किया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि कोल्हान के प्रमंडलीय आयुक्त महोदय श्रीहरि केसरी और विशिष्ट अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ एस. सी. दास एवं कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ एम ए खान, महिला कॉलेज चाईबासा की प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा, सिंहभूम कॉलेज के प्राचार्य डॉ सरोज कईवर्त एवं अन्य सभी प्राध्यापकों के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय लिया गया एवं बैलून उड़ा कर टूर्नामेंट का आगाज किया गया।
मुख्य अतिथि आयुक्त श्री हरि केशरी ने अपने खेल अनुभव को साझा करते हुए खिलाड़ियों को उत्साहित किया। यह खेल भारतीय संस्कृति का प्रतीक है और ग्रामीण परंपराओं को बढ़ावा देता है। कबड्डी में जीत या हार का कोई महत्व नहीं होता. इसमें खिलाड़ियों को खुलेपन से स्वीकार करना सीखना होता है।कबड्डी से सहयोग की भावना विकसित होती है।
विशिष्ट अतिथि डी.एस.डब्ल्यू डॉ एस सी दाश ने कहा कि आज आवश्यकता है कि अन्य खेलों की तरह कबड्डी को भी लेकर उत्साह होनी चाहिए।
प्रॉक्टर डॉ एम ए खान ने कहा कि
शारीरिक लाभों से परे, खेलों का मानसिक स्वास्थ्य पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है। यह शैक्षणिक दबावों और व्यक्तिगत चुनौतियों से निपटने के लिए एक बेहतरीन माध्यम के रूप में कार्य करता है। खेल छात्रों को जीवन के मूल्यवान सबक भी सिखाते हैं।
कबड्डी टूर्नामेंट में द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर विमेन, जमशेदपुर , घाटशिला कॉलेज घाटशिला और महिला कॉलेज , चाईबासा की टीम ने भाग लिया।
द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर विमेन, जमशेदपुर ने 25 अंक प्राप्त किया और घाटशिला कॉलेज, घाटशिला ने 24 अंक प्राप्त किया।इस प्रकार द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर विमेन,को विजेता और घाटशिला कॉलेज, घाटशिला को उपविजेता घोषित किया गया ।
खेल प्रभारी, कोल्हान विश्वविद्यालय डॉ मन्मथ सिंह ने विजेता टीम को बधाई दी और अन्य को और अधिक प्रयास और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर महिला कॉलेज चाईबासा के खेल प्रभारी डॉ राजीव लोचन नामता, कोच उमाशंकर दास ,टीम मैनेजर मदन मोहन मिश्रा, घाटशिला कॉलेज के कोच एवं टीम मैनेजर तथा ग्रेजुएट कॉलेज के मैनेजर एवं कोच तीनों टीम के खिलाड़ी एवं महिला कॉलेज की छात्राएँ उपस्थित थीं। इस अवसर में महिला कॉलेज चाईबासा की डॉ अंजू बाला खाखा, डॉ सुचिता बाड़ा, डॉ संगीता लकड़ा, डॉ अमृता जायसवाल, मोहम्मद मोबारक करीम हाशमी, डॉ ओनिमा मानकी ,डॉ अर्पित सुमन टोप्पो, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ बबीता कुमारी,शीला समद, प्रीति देवगम, सितेंद्र रंजन सिंह, धनंजय कुमार, डॉ अंजना सिंह, डॉ मीरा कुमारी, रूबी कुमारी, डा.प्रशांत खरे, सोनामाई सुंडी ,ललिता सुंडी, अलका प्रधान, शताब्दी दत्ता, स्मिता ठाकुर, लक्ष्मी गोप, गीता बिरुवा , दिव्या शर्मा, चमेली साव, रजनी कुमारी और सभी गैरशैक्षणिक कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
मंच संचालन डॉ अंजना सिंह, डॉ अर्पित सुमन, डॉ राजीव लोचन , मोबरक करीम हाशमी, बबीता कुमारी और प्रीति देवगम ने किया। धन्यवाद ज्ञापन खेल प्रभारी महिला कॉलेज चाईबासा डॉ राजीव लोचन ने किया।