Mahila College

मनोविज्ञान विभाग में शिक्षक दिवस विदाई दिवस और फ्रेशर्स डे एक साथ मनाया गया

आज मनोविज्ञान विभाग में शिक्षक दिवस विदाई दिवस और फ्रेशर्स डे एक साथ मनाया गया आज दिनांक 13.9.2024 को मनोविज्ञान विभाग महिला कॉलेज चाईबासा में सेमेस्टर 1 सेमेस्टर 2 और सेमेस्टर 3 की छात्राओं ने सम्मिलित रूप से शिक्षक दिवस विदाई समारोह और फ्रेशर्स डे मनाया इस अवसर पर हिंदी विवाह का अध्यक्ष सुचिता बड़ा भी उपस्थित रही। मनोविज्ञान की विभाग अध्यक्ष डोरिस मिंज ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक मार्ग बताने वाले पथ प्रदर्शक होते हैं उनका आदर करना हर एक छात्राओं का कर्तव्य है शिक्षक चाहे आज पढ़ाई हो या बचपन से जिसे पड़े हैं उन सब को याद करना और उनके बताए हुए मार्ग पर चलना ही सफलता का राज होता है। हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सुचिता बाड़ा ने इस मौके पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जीवनी को बताते हुए बहुत सारे ऐसे बातों का उल्लेख किया और प्रकाश डाला जो कि शिक्षक दिवस के मूल्यों को बताता है उन्होंने छात्राओं को यह भी कहा कि दीपक अकेला ही जलकर पूरे जगत में प्रकाश करता है इसीलिए छोटे संख्या को ना देखते हुए अपने काबिलियत से ज्योति फैलाना है। इस अवसर पर उन्नति ने मंच का संचालन किया दीक्षा रिया निशा और अन्य छात्राओं ने गीत नृत्य संगीत का समा बांध क्विज कंपटीशन भी रखा गया और कुछ गेम्स रखे गए फ्रेशर्स का स्वागत किया गया शिक्षक का सम्मान किया गया और सेमेस्टर 6 के दीदी का विदाई किया गया इस अवसर पर सरस्वती देवी सरिता देवी उषा मिंस आदि उपस्थित होकर विभाग को गौरवान्वित किया।

Leave a Comment