Mahila College

महिला कॉलेज चाईबासा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्राध्यापकों एवं छात्राओं ने शपथ ग्रहण किया

25 जनवरी 2024 को महिला कॉलेज चाईबासा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्राध्यापकों एवं छात्राओं ने शपथ ग्रहण किया और क्विज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला ने मतदान के महत्व से अवगत कराया। डॉ अंजुबाला ने कहा कि मतदान पहचान पत्र का सही रहना अति आवश्यक है।अगर कोई त्रुटि है तो अवश्य सुधार करवा लेना चाहिए। क्विज का आयोजन सितेंद्र रंजन सिंह और धनंजय कुमार ने किया। उन्होंने छात्राओं से प्रश्न पूछे गए और छात्राओं ने उसका उत्तर प्रस्तुत किया। मोबारक करीम ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। मौके पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक डॉ अंजुबाला खाखा, डॉ सुचिता बाड़ा, मनीषा बिरुवा, नम्रता खलखो, मोबारक करीम, डॉ अर्पित सुमन, डॉ राजीव नमता, बबीता कुमारी, सितेंद्र रंजन, धनंजय कुमार, मिथिलेश सिंह, चंद्रमोहन हेंब्रम, गैरशैक्षणिक कर्मकारीगण और छात्राएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ अर्पित सुमन ने किया |

Leave a Comment