Mahila College

राष्ट्रीय एकता दिवस ( 31 अक्टूबर 2023)

युवा कार्य और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार
राष्ट्रीय एकता दिवस ( 31 अक्टूबर 2023)के अवसर पर महिला कॉलेज, चाईबासा  आई.क्यू.ए.सी.और एन.एस.एस. के संयुक्त तत्वावधान में  प्राध्यापकों और  छात्राओं के द्वारा रन फॉर यूनिटी और एकता का शपथ लिया।

“मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेती हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, खंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगी और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगी ।मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रही हूँ। जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करती हूँ।”

इस अवसर पर प्रोफेसर डोरिस मिंज ने  राष्ट्रीय एकता के महत्व को बताया और कहा कि आज हमें संपूर्ण विश्व में अंतरराष्ट्रीय एकता की आवश्यकता है।
डॉ राजीव लोचन नामता ने कहा  जनता में एक जुटता का संदेश देना हमारी जिम्मेदारी है ।
प्रो सितेंद्र रंजन सिंह ने कहा देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है। साथ में यह बताया कि आज मेरी माटी मेरा देश योजना का दिल्ली से सीधा प्रसारण भी छात्राओं को दिखाया जाएगा।
मौके पर प्रो. धनंजय कुमार, मदन मोहन मिश्रा, प्रशांत पात्रो, लक्ष्मी गोप, गीता बिरुआ, स्मिता ठाकुर, प्रियंका मित्रा , उमाशंकर ,असित, बी.एड., स्नातक और इंटरमीडिएट की छात्राएँ उपस्थित रहीं[

Leave a Comment