आज दिनांक 12.08.2023 को महिला कॉलेज चाईबासा में एन.एस. एस. बी.एड. यूनिट के द्वारा मेरा माटी मेरा देश योजना के अंतर्गत पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर एन.एस.एस कोऑर्डिनेटर दारा सिंह गुप्ता जी ने सभी को संबोधित करते हुए मेरा माही मेरा देश योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने कहा कि झारखंड की प्रकृति पूरे देश के लिए आदर्श है हमें इसे और सुंदर बनाना है। इस अवसर पर महिला कॉलेज के कैंपस में अमरूद और आम के पौधे लगाए गए।
डॉ अर्पित सुमन ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। इसके तहत वीर सेनानियों की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक वॉलंटियर दो- दो पौधे लगाएंगे और उसकी देखभाल करेंगे। यह कॉलेज के साथ साथ ही एडोप्टेड विलेज में भी किया जाना है।
साथ में एन. एस. एस. बर्थडे क्लब के अंतर्गत वालंटियर्स को उनके जन्मदिन के अवसर पर छात्राओं को पौधे प्रदान किए गए।
इस अवसर पर बी.एड.विभागाध्यक्ष मोबारक करीम हाशमी, डॉ ओनिमा मानकी, डॉ पुष्पा कुमारी, सुजाता किस्पोट्टा, प्रीति देवगम,बबीता कुमारी शीला समद, राजीव लोचन नामता, सितेन्द्र रंजन सिंह, धनंजय कुमार, मदन मोहन मिश्रा बी एड सेमेस्टर 1 और सेमेस्टर 4 की छात्राएंँ उपस्थित थी। अंत में मोबारक करीम हाशमी ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।