Mahila College

दिवाली विथ माई भारत

भारत सरकार , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार “दिवाली विथ माई भारत” के अंतर्गत आज दिनांक 27.10.2024 को सदर अस्पताल के कुपोषण उपचार केंद्र में दीवाली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ शिवचरण हांसदा ने कहा कि यह भारत सरकार की बहुत अच्छी पहल है और महिला कॉलेज, चाईबासा राष्ट्रीय सेवा योजना बहुत अच्छी तरह कार्य कर रही है। उन्होंने कुपोषण के कारण और उसके बचाव से भी अवगत कराया।

मौके पर एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अर्पित सुमन टोप्पो ने कहा कि जिस तरह एक दीप अंधकार को दूर कर प्रकाश फैलाता है, राष्ट्रीय सेवा योजना को भी जागरूकता फैला कर प्रकाश फैलाने में अपनी सक्रिय भूमिका देनी चाहिए। उन्होंने यह बताया कि 30 अक्टूबर 2024 तक दिवाली विथ माई भारत कार्यक्रम के तहत ट्रैफिक वालंटियरिंग और सफाई अभियान कार्यक्रम भी चलाया जाएगा।

वॉलंटियर्स ने भी अपने सुखद अनुभव साझा किए और कहा कि एन.एस.एस. में आकर उन्हें ऐसे कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिल रहा है, जो एक सुखद अनुभूति है।

इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के गिरिजानंद रत्नाकर भी उपस्थित हुए।

मौके पर एन एस एस वॉलंटियर और कुपोषण उपचार केंद्र के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment