युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 2024-25 में होने वाली विकसित भारत युवा संसद का पश्चिम सिंहभूम जिले में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
जिला स्तर पर कार्यक्रम की तिथि 19 और 20 मार्च रखी गई। कार्यक्रम में जिले भर के युवा जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष, 24 फरवरी 2025 को हो रहा हैं उन्होंने भाग लिया।l भाग लेने के लिए सबसे पहले युवाओं को माय भारत पोर्टल पर पंजीकृत करने के बाद 1 मिनट का वीडियो टॉपिक ” विकसित भारत से आप क्या समझते हैं” को अपलोड किया l स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा इन वीडियो को जज करने के बाद डेढ़ सौ युवाओं का चयन किया गया।
तत्पश्चात 150 युवाओं ने 19 और 20 मार्च को जिला स्तर प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके उपरांत झारखंड के 24 जिलों के युवा क्रमशः 10 नोडल जिला में भाग लेंगे। राज्य स्तरीय युवा संसद 27 और 28 मार्च 2025 को होगी। इस में 10 नोडल जिला से 100 युवा राज्य स्तर पर भाग लेंगे । राज्य स्तर पर इन 100 युवाओं में से केवल तीन युवा राष्ट्र स्तर पर नई दिल्ली संसद भवन में भाग लेंगे l