Mahila College

महिला सप्ताह का अंत किया गया इस उपलक्ष्य पर महिला दिवस के थीम “अधिकार, समानता और सशक्तिकरण”

आज 8 मार्च 2025 को महिला कॉलेज चाईबासा की बी. एड. विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह का अंत किया गया इस उपलक्ष्य पर महिला दिवस के थीम “अधिकार, समानता और सशक्तिकरण” के आधार पर छात्राओं द्वारा कॉलेज के खेल मैदान पर विभागीय खेल कूद का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत साइकिल रेस, रस्सा कस्सी, स्कीपिंग और 100 मी दौड़ रेस किया गया जिसमें बी०एड०सेमेस्टर वन की सभी छात्राओं में भाग लिया। पुन: बहुउद्देशीय कक्ष में “महिला स्वास्थ्य एवं भोजन” पर सेमेस्टर वन की छात्राओं ने पीपीटी प्रेजेंटेशन किया और सभी छात्रों को महिला स्वास्थ्य और भोजन के लिए जागरूक किया। इस उपलक्ष पर उपस्थित प्राचार्य डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने सभी छात्राओं को स्वस्थ रहकर शिक्षा ग्रहण करने एवं समाज को इसके प्रति जागरूक करने का संदेश दिया।बी.एड.विभागाध्यक्ष एवं सभी प्राध्यापकों ने इस आयोजन में भूमिका निभाई।
100मी० रेस = विजेता – मोनिका मारला, उपविजेता-पार्वती
साइकिल रेस = विजेता-स्नेहा महतो, उपविजेता- नम्रता डांग
रस्सा कस्सी = विजेता-प्रकृति ग्रुप, उपविजेता-आदर्श ग्रुप
स्किपिंग = विजेता-पार्वती पूर्ति, उपविजेता-सोनल विश्वकर्मा
पीटी प्रेजेंटेशन = विजेता-आदर्श ग्रुप, उपविजेता-थार्थ ग्रुप
इस उपलक्ष्य पर कॉलेज के सभी विभागों के प्राध्यापकगण तथा बीएड विभाग के सभी प्राध्यापकगण,बी एड सेमेस्टर-I तथा सेमेस्टर-II की सभी छात्राएँ उपस्थित थीं।

 

Leave a Comment