आज दिनांक 25-02-2025 मंगलवार को बी०एड० विभाग के द्वारा बहुउद्देशीय कक्ष में मागे- मिलन समारोह मागे जुमुर
का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रीति बाला सिन्हा तथा अन्य प्राध्यापकों का बी०एड० की छात्राओं ने मांदर के साथ परंपरागत स्वागत किया। इसके बाद दीप प्रज्वलित करके और सर्वधर्म प्रार्थना के द्वारा समारोह की शुरुआत की गई। इस उपलक्ष्य पर प्राचार्या डॉ प्रीति बाला सिन्हा ने सभी छात्राओं को मागे पर्व की शुभकामनाएँ दी और कहा कि यह पर्व हमें प्रकृति के साथ प्रेम करना सिखाती है। मौके पर उपस्थित बी०एड०विभागाध्यक्ष मोबारक एम०के० हाशमी ने कहा कि यह पर्व हमें प्रकृति के साथ जीना और प्रकृति के पास जीना सिखाता है।
इस कार्यक्रम में छात्राओं ने हो नृत्य और गीत प्रस्तुत किया और साथ ही मागे पर्व की महत्ता और आयोजन के बारे में विस्तार से बताया। इसके अतिरिक्त नाटक के द्वारा 8 दिन के पूजा तथा आयोजन को मंचित कर अपने सभी को इस विषय में जानकारी दी। इस आयोजन में महिला कॉलेज जूलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो० सविता सुंडी, हो विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० चंद्र मोहन हेंब्रम, बी.एड. विभाग की डॉ० पुष्पा कुमारी, डॉ० अर्पित सुमन टोप्पो, प्रो० बबीता कुमारी, प्रो० शीला समद, प्रो० प्रीति देवगम, प्रो० सितेंद्र रंजन सिंह, प्रो० मदन मोहन मिश्रा, प्रो० धनंजय कुमार और साथ ही बी०एड० सेमेस्टर 1 एवं 2 की छात्राएँ उपस्थित रहीं।
मागे- मिलन समारोह मागे जुमुर का आयोजन किया गया।
