आज दिनांक 7 जनवरी 2025 को महिला कॉलेज चाईबासा में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल(NDRF) द्वारा मॉक ड्रिल प्रस्तुत किया गया ।एनडीआरएफ के उद्देश्य और कार्यप्रणाली से अवगत कराया एवं मॉक ड्रिल द्वारा प्रस्तुति देकर सुरक्षा कार्य को समझाया । छात्राओं ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और छात्राओं से सवाल जवाब भी किया गया और सही जवाब देने पर उन्हें सम्मानित भी किया गया।
एन.डी.आर.एफ. के कार्य को मॉक ड्रिल द्वारा बताया गया। उन्होंने बताया कि हम कैसे आपदा के समय जागरूक होकर सुरक्षित रह सकते हैं और साथ वालो को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं।
टीम के द्वारा भूकंप आने पर फंसे व्यक्ति को किस प्रकार भवन से निकाला जा सकता है इसको मॉक ड्रिल द्वारा प्रस्तुत किया गया।
एन.डी.आर.एफ द्वारा सुरक्षा कार्य के दौरान प्रयोग में आने वाले विभिन्न उपकरणों को दर्शाया गया एवं उपयोग के बारे बताया।
भूकंप आने पर भवन के अंदर फंसे लोग अपना बचाव किस प्रकार कर सकते हैं और कैसे बाहर निकल सकते हैं इसको भी मॉक ड्रिल द्वारा दिखाया गया। और साथ ही छात्राओं ने खुद कर के सीखा ।
छात्राओं में इस कार्यक्रम के प्रति उत्साह देखा गया।
इस कार्यक्रम में महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा, चाईबासा के प्रखंड विकास पदाधिकारी, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट रंजीत कुमार, इंस्पेक्टर रणविजय कुमार, एस.आई. प्रवीण कुमार व महिला कॉलेज चाईबासा के सभी प्राध्यापक सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएँ उपस्थित थी। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या ने सभी का धन्यवाद किया।