Mahila College

राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन

आज दिनांक 24 जनवरी 2024 दिन बुधवार को महिला कॉलेज चाईबासा के में DLSA (District Legal Service Authority) पश्चिमी सिंहभूम,कला मंदिर जमशेदपुर एवम् महिला कॉलेज एन. एस. एस. बी. एड. यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में ” राष्ट्रीय बालिका दिवस ” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कला मंदिर जमशेदपुर से आए हुए अजय कुमार मिश्रा जी ने किया।उन्होंने बतलाया कि भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत वर्ष 2008 में महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से की गई थी क्योंकि भारत में पहली बार एक महिला माननीय इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री बनी थीं और इस वर्ष हम इसकी 15वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रीतिबाला सिन्हा ने बालिका दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हम भाग्यशाली हैं की हमारे बीच में बालिका दिवस के अवसर पर DLSA एवम कला मंदिर से हमारे बीच अपनी उपस्थिति दिया है।मौके पर उपस्थित DLSA के सचिव राजीव कुमार सिंह जी ने बाल शोषण एवम् बाल अधिकार संबंधी अनेक उदाहरण दिए।साथ ही सुरेंद्र प्रसाद जी एवम SCPCR सदस्य विकास जी ने भावी शिक्षिकाओं को उत्साहित करते हुए अनेक उदाहरण दिए। बी. एड. विभाग के विभागाध्यक्ष मो.करीम हाशमी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।इस कार्यक्रम में काजल कुमारी,संजय निषाद,आशीष कुमार , सत्यजीत,देवश्री, डॉ सुचिता बाड़ा, डॉ डोरिस मिंज, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ अर्पित सुमन, प्रो.धनंजय कुमार एवम् बी. एड. सेम 1 तथा 2 की छात्राएँ उपस्थित रहीं।

Leave a Comment