Mahila College

  • +91 6582 256512
  • mahilacollege8@gmail.com

Feedback form 2021-22

राष्ट्रीय युवा दिवस

आज दिनांक 12 जनवरी 2013 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर महिला कॉलेज चाईबासा राष्ट्रीय सेवा योजना एवं जिला खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक रैली का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 200 छात्राओं ने भाग लिया जिसकी शुरुआत महिला कॉलेज चाईबासा के प्रांगण से हुआ।रैली पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए पूरे शहर का एक चक्कर लगाकर वापस महिला कॉलेज चाईबासा में समाप्त हुआ ।
रैली की शुरुआत करते हुए प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने कहा कि भारत देश तरक्की की ओर अग्रसरित है और इसमें युवाओं का विशेष योगदान है आप सभी युवा हैं । इस बात पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है।
इससे पूर्व महाविद्याल स्तर पर भाषण , निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें महिला कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया था।

उसके बाद राष्ट्रीय युवा दिवस से संबंधित ओपन क्विज का आयोजन किया गया। क्विज में मिनाती टूडू ने पहला स्थान प्राप्त किया एवं नीतू कुमारी निषाद ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। क्विज का आयोजन गांधियन फेलोज नूतन और राजू की ओर से कराया गया था जिन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

इस अवसर पर एन.एस.एस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अर्पित सुमन, डॉ अंजू बाला, डॉ सुचिता बाड़ा , मोबारक करीम हाशमी, राजीव लोचन नामता, सीतेंद्र रंजन सिंह ,धनंजय कुमार, डॉ अंजना सिंह , डॉ पुष्पा कुमारी, मिथिलेश सिंह, सुमन कुमारी, शताब्दी,चमेली, अलका, रजनी, प्रियंका मित्रा इत्यादि शिक्षक शिक्षिकाएँ  शामिल थे।

 

Leave a Comment