राष्ट्रीय सेवा योजना का राष्ट्रीय एकीकरण शिविर 16.12.2024 से 22.12.24 तक रानीगंज ( पश्चिम बंगाल) में होना है। जिसमें महिला कॉलेज की एन.एस.एस वॉलेंटियर सुप्रिया कर का चयन किया गया है। पूरे कोल्हान विश्वविद्यालय से पांच वॉलंटियर्स इस कैंप में भाग लेंगे।
एन एस एस प्रज्ञा ऑफिसर ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य सामाजिक- सांस्कृतिक और आर्थिक मतभेदों या असमानताओं को कम करना, और आपसी एकजुटता को मजबूत करना । लोग विचारों, मूल्यों और भावनात्मक बंधनों को साझा करें, यही विविधता के भीतर एकता की भावना है । राष्ट्रीय पहचान सर्वोच्च है ।
मौके पर प्राचार्या प्रीतिबाला सिन्हा ने कहा कि यह महिला कॉलेज चाईबासा के लिए हर्ष का विषय है।
उन्होंने सुप्रिया कर को अपनी शुभकामनाएँ दी।
मौके पर बी.एड. विभाग अध्यक्ष मोबारक करीम हाशमी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में भाग लेने से व्यक्तित्व का विकास होता है।
उपस्थित प्राध्यापक डॉ सुचिता बाड़ा और धनंजय कुमार ने सुप्रिया कर को बधाई और शुभकामनाएँ दीं ।