Mahila College

सेमेस्टर 1 तथा सेमेस्टर 2 की छात्राओं ने होली की रंगबंध शीर्षक से होली मिलन समारोह का आयोजन किया

आज दिनांक 12.03.25 को महिला कॉलेज, चाईबासा के बी.एड. विभाग में सेमेस्टर 1 तथा सेमेस्टर 2 की छात्राओं ने होली की रंगबंध शीर्षक से होली मिलन समारोह का आयोजन किया । इस अवसर पर कॉलेज की विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष , प्रभारी प्राचार्य तथा बी.एड. विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सभी प्राध्यापक मौजूद रहीं। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष मोबारक करीम हाशमी ने सभी का स्वागत किया तथा होली के लिए सभी को शुभकामनाएँ दी।

तत्पश्चात छात्राओं ने होली, बाहा परब तथा सरहुल परब की जानकारी दी तथा लघु नाटिका के द्वारा होली पर आपका मंचन किया गया साथ ही होली संगीत, बाहा तथा सरहुल पर्व से संबंधित लोकगीतों को गाकर एवं नृत्य प्रस्तुत कर धूमधाम से महोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता तथा होली के अवसर पर बनाए जाने वाले पकवान पर फूड मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

सभी छात्राओं ने एक दूसरे के गालों पर गुलाल लगाकर तथा प्राध्यापकों से आशीर्वाद प्राप्त कर बिना केमिकल के प्राकृतिक रंगों से होली खेलने का प्रण लिया।

इस अवसर पर आज की प्रभारी प्राचार्या डॉ सुचिता बाड़ा, बी.एड. विभाग से डॉ ओनिमा मानकी, डॉ अर्पित सुमन,डॉ राजीव लोचन नामता, प्रोफेसर बबीता कुमारी, प्रो शीला समद, प्रो प्रीति देवगम, प्रो मदन मोहन मिश्रा प्रो सीतेंद्र रंजन सिंह एवं प्रो धनंजय कुमार मौजूद रहे साथ ही कॉलेज की अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ अंजू बाला खाखा, मनोविज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो डोरिस मिंज, भौतिक विभागाध्यक्ष प्रो संगीता लकड़ा,इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अमृता जायसवाल , डॉ ललिता सुंडी एवं बी.एड. सेमेस्टर 1 एवं सेमेस्टर 2 की सभी छात्राएँ उपस्थित थी।
मंच संचालन सेमेस्टर 1 से प्रीतिका और कृति ने किया।

 

Leave a Comment