Mahila College

5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया

महिला कॉलेज चाईबासा एन.एस.एस. बी.एड. यूनिट की ओर से 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर सजावट पौधे साथ-साथ 50 फलदार पौधे भी लगाए गए। पौधारोपण करने के पश्चात एनएसएस वालंटियर के बीच एक विमर्श सत्र भी रखा गया जिसमें उपस्थित डॉ दारा सिंह गुप्ता एन एस एस कार्डिनेटर कोल्हान यूनिवर्सिटी ने कहा कि हमें एक दिन नहीं बल्कि प्रत्येक दिन पर्यावरण के प्रति ख़ुद जागरूक रहना है, और समाज को जागरूक करना है। उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग और ओजोन लेयर डेप्लेशन के कारणों से अवगत कराया और किस तरह इस से बचा जा सकता है उपायों को बताया। और हमें एक अच्छा नागरिक होने के कर्तव्यों से अवगत कराया।

प्रभारी प्राचार्य प्रो डोरिस मिंज ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के उद्देश्य से अवगत कराया और विश्व पर्यावरण दिवस 2024 का मुख्य विषय भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता’ के बारे में जानकारी दी।

महिला कॉलेज , चाईबासाएलुमनी एसोसिएशन की कन्वेनर प्रो सुजाता किस्पोट्टा ने बताया कि आज के समय में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बचपन से ही करानी होगी। उन्होंने कहा हम अपनी आवश्यकता की पूर्ति के लिए वृक्षों
की कटाई तो करते हैं परंतु पौधे लगाने पर जोर नहीं देते, इस दिशा में हमें प्रयास करने की आवश्यकता है।

प्रो मंजरी पसारी ने कहा पौधारोपण के साथ-साथ हमें पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले अनेक कारणों पर भी ध्यान देना है जैसे प्लास्टिक और ए. सी. का कम से कम उपयोग करना ।

एन. एस.एस. प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अर्पित सुमन ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय में अभी गर्मी छुट्टियाँ चल रहीं है ,और इस अवसर पर वॉलंटियर्स का एकत्र होना अच्छी बात है। जैसा विदित है महिला कॉलेज चाईबासा में बर्थडे क्लब का गठन किया गया है जिसमें वॉलिंटियर्स अपने पूरे सत्र में पौधारोपण और उनकी देखभाल करती हैं । वॉलिंटियर्स के जन्म दिवस पर उन्हें पौधा भेंट किया जाता है और वे उसकी देखभाल करने का जिम्मा लेती हैं। उन्होंने कहा आने वाले समय में एडोप्टेड विलेज में भी पौधारोपण किया जाएगा।

एन.एस.एस.वालंटियर अरिशी साक्षी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि हमें पौधों के महत्व को समझना चाहिए और व्यवहारिक जीवन में इसे अपनी आदत में शामिल करनी चाहिए।
इस अवसर पर बी एड सेमेस्टर 1 और 2 के वालंटियर्स उपस्थित हुए

 

Leave a Comment