महिला कॉलेज के बीएड विभाग द्वारा आदिवासी दिवस के उपलक्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सदर एसडीपीओ श्री दिलीप ख़ालखो तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर महिला थाना प्रभारी श्रीमती मीनू कुमारी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों तथा बीएड विभाग के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम बी०एड० सेमेस्टर प्रथम तथा सेमेस्टर चतुर्थ की छात्राओं द्वारा विभिन्न आदिवासी प्रार्थना से आरंभ हुआ और झारखंड तथा भारत में बसे आदिवासी समाज जैसे संथाल, उरांव, हो, मुंडा, करमाली इत्यादि की सांस्कृतिक झांकी को प्रदर्शित किया। साथ ही छात्राओं द्वारा आदिवासी समाज के सभी महापुरुषों तथा जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफल एवं समाज के लिए आदर्श व्यक्ति की झांकी की प्रस्तुत की।
इस अवसर पर उपस्थित सदर एसडीपीओ श्री दिलीप खलखो ने सभी छात्राओं को आदिवासी समाज की आंतरिक शक्ति और अवसर मिलने पर राष्ट्र एवं विश्व स्तर पर उनके प्रदर्शन को रेखांकित किया । उन्होंने सभी प्रशिक्षु छात्राओं को आदिवासी समाज के संस्कृति को बनाए रखने में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रीति बाला सिन्हा ने अपनी अनुपस्थिति में संदेश भेजकर सभी छात्राओं को इस दिवस की शुभकामना दिया तथा छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर उपस्थित महिला सदर थाना प्रभारी श्रीमती मीनू कुमारी में छात्राओं को स्वतंत्र एवं सुरक्षित रहकर पढ़ाई पूरी कर सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की का अहवान किया। इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण बीएड के विभागाध्यक्ष मोबारक करीम हाशमी ने दिया। बीएड के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्राओं को इस अवसर पर आशीर्वचन दिया तथा आदिवासी दिवस की बधाइयां दीं।
इस कार्यक्रम के अंत में खुला विश्वविद्यालय एनएसएस द्वारा आयोजित जिला स्तरीय भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी को सदर एसडीपीओ श्री दिलीप खालखो तथा महिला थाना प्रभारीश्रीमती मीनू कुमारी द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।