Mahila College

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर महिला कॉलेज चाईबासा में राष्ट्रीय सेवा योजना और आई. क्यू. एस. सी. के संयुक्त तत्वावधान में खेल का आयोजन

आज दिनांक 29.08.23 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर महिला कॉलेज चाईबासा में राष्ट्रीय सेवा योजना और आई. क्यू. एस. सी. के संयुक्त तत्वावधान में खेल का आयोजन कराया गया। जिसके अंतर्गत आऊटडोर गेम और फन एक्टिविटीज कराई गई। एन.एस.एस.प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अर्पित सुमन ने बताया कि युवा और खेल मंत्रालय के दिशा निर्देश पर खेल दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह दिन देश के खेल नायकों और चैंपियनों को भी समर्पित है, जो देश को गौरव दिलाने में उनके योगदान और समर्पण का सम्मान करते हैं।
इस अवसर पर प्रो डोरिस मिंज ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का कारण यह है कि इस दिन भारत के दिग्गज हॉकी प्लेयर मेजर ध्यान चन्द का जन्म हुआ था। मेजर ध्यान चन्द को हॉकी का जादूगर कहा जाता है।
डॉ सुचिता बाड़ा ने सफल छात्राओं को बधाई दी और बाकी को और मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रो राजीव लोचन नामता ने कहा छात्राओं को स्पोर्ट्स में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
और कहा की आने वाले दिनों में भी
कॉलेज की ओर से खेल का आयोजन किया जाएगा।
मौके पर माधुरी खलखो , सुजाता किस्पोट्टा, सितेंद्र रंजन सिंह, धनंजय कुमार, मिथिलेश सिंह एवं अन्य प्राध्यापक और छात्राएँ उपस्थित रहीं।

प्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार है

रेस वॉकिंग
प्रथम – जोंगा बिरूआ
द्वितीय- सविता तिरिया
तृतीय- सुष्मिता बोदरा

सेक रेस
प्रथम- जोंगा बिरुवा
द्वितीय – शुक्रुमुनी बोदरा
तृतीय- रीना सवैंया

मैथमेटिक्स पजल
प्रथम कल्पना सरदार
द्वितीय -सेलेस्टीना देवगम
तृतीय – ज्योति कच्छप

 

Leave a Comment