आज दिनांक 30.08.23 को महिला कॉलेज चाईबासा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
स्वागत भाषण प्रो डोरिस मिंज के द्वारा किया गया। उन्होंने सभी पदाधिकारी अतिथियों एवं छात्राओं का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में जिसमें सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन के बारे बताया गया। इस अवसर पर एच.डी.एम.
अभिजीत कुंडू, सेलम सैंडी पूर्ति , मास्टर ट्रेनर्स, जीआर 8 डिजाइन एजेंसी के कलाकारों ने नाटक प्रस्तुत कर छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने मतदाता सूची में नाम शामिल से लेकर मतदाता सूची से नाम हटाने तक की प्रक्रिया को विस्तार से बताया।उन्होंने छात्राओं को मतदान से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी तथा कहा कि एक जागरूक मतदाता बने और अपने मत का सही उपयोग करें।उन्होंने रोल प्ले के द्वारा छात्राओं को खुद भाग लेकर मतदान के महत्व को समझाया। तत्पश्चात प्रश्नोत्तरी सत्र रखा गया एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
अंत में इंटरेक्शन सेशन भी चला जिसमें छात्राओं ने प्रश्न पूछे।
मंच संचालन डॉ अर्पित सुमन टोप्पो ने किया उन्होंने कन्फ्यूशियस को कोट करते हुए कहा ” मैं सुनता हूँ और भूल जाता हूँ, मैं देखता हूँ और याद करता हूँ, मैं करता हूँ और मैं समझता हूँ। ” छात्राओं ने स्वयं करके यहाँ पर सीखा है अर्थात् यह जागरूकता कार्यक्रम छात्राओं के लिए काफी लाभप्रद रहा। धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुचिता बाड़ा ने किया और कहा की इस तरह से आयोजन से छात्राएँ लाभान्वित होती हैं।इस अवसर पर प्रो राजीव लोचन नामता, सुजाता किस्पोट्टा, सितेंद्र रंजन सिंह, धनंजय कुमार एवं बी.एड. और स्नातक की छात्राएँ शामिल हुईं।