Mahila College

एलुमनी एसोसिएशन ओपन लाइब्रेरी का शुभारंभ

आज दिनांक 01.09.2023 को महिला कॉलेज, चाईबासा में एलुमनी एसोसिएशन ओपन लाइब्रेरी का शुभारंभ हुआ जिसमें महिला कॉलेज की पूर्ववर्ती छात्रा अनीता टुडू जो सत्र (2001- 2003) में इंटरमीडिएट की छात्रा रही थी। वर्तमान में बैंक ऑफ़ बड़ौदा छत्तीसगढ़ , धमतरी में डायरेक्टर, रूरल सेल्फ एंप्लॉयमेंट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट (RSETI ) के पद पर कार्यरत है ।
उन्होंने महिला कॉलेज के एलुमनी एसोसिएशन को ओपन लाइब्रेरी हेतु प्रतियोगिता एवं नेट की तैयारी से संबंधित किताबें प्रदान की।
अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने पुस्तकों के महत्व को बताया और अपने विद्यार्थी जीवन में इसकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय एलुमनी एसोसिएशन को ओपन लाइब्रेरी को किताबें डोनेट की ताकि छात्राएंँ इसका लाभ ले सकें। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने कहा कि जिस प्रकार बिना आत्मा के शरीर का कोई मूल्य नहीं होता उसी प्रकार पुस्तकालय भी शिक्षण संस्था की आत्मा होती है । उन्होंने बाकी एलुमनी को भी लाइब्रेरी में किताबें डोनेट करने की अपील की ताकि छात्राएँ लाभान्वित हो सके और उन्होंने विशेष रूप से अनीता टुडू को महाविद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर डॉ सुचिता बाड़ा , डॉ अर्पित सुमन टोप्पो और सुजाता किस्पोट्टा उपस्थित थीं।

Leave a Comment