Venue – Mahila College Chaibasa
आज दिनांक 8.9.23 दिन शुक्रवार को महिला कॉलेज चाईबासा में विश्वविद्यालय स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो. जयंत शेखर उपस्थित हुए।सर्वप्रथम सभी प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन हुआ उसके बाद उसके चेस्ट नंबर का वितरण किया गया। प्राचार्य डॉ. प्रीतिबाला सिन्हा द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ जयंत शेखर द्वारा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि यह अत्यंत हर्ष की बात है कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड के लिए केवल महिला प्रतिभागियों का चयन किया जा रहा है। उन्होंने झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों तिलका मांझी,बिरसा मुंडा के बलिदानों का उदाहरण देते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी इन वीर सपूतों का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं।इसके साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर के सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं भी दीं। कोल्हान विश्वविद्यालय एन एस एस एस समन्वयक डॉ दारा सिंह गुप्ता ने प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस परेड के महत्व एवं इसके प्रतिभागियों के चयन की मापदंडों को बताया और उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद भी जताई। मंच संचालन डॉ अर्पित सुमन टोप्पो , धन्यवाद ज्ञापन बी.एड.
विभागाध्यक्ष मोबारक करीम हाशमी ने किया।इस शिविर में परेड एवं दौड़ के निरीक्षक के रूप में CRPF 197 से HC/GD राम प्रताप राम एवं CT/GD अतिश कुमार सिंह उपस्थित हुए। इस चयन शिविर का प्रारंभ दौड़ के साथ किया गया जिसमे सभी प्रतिभागियों ने 10 मिनट में डेढ़ किलोमीटर की दौड़ लगाई गई। तत्पश्चात परेड निरीक्षकों द्वारा परेड करवाया गया। इसके बाद सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को दर्शाते हुए नृत्य,संगीत एवं लघु नाटिका प्रस्तुत किया। जिसमें निर्णायक के तौर पर भारतीय शास्त्रीय संगीतज्ञ मानस रॉय उपस्थित रहे। अंत में सभी प्रतिभागियों का साक्षात्कार किया गया,जिसमें सभी प्रतिभागियों से राष्ट्रीय सेवा योजना एवं इसके अंतर्गत आने वाली गतिविधियों से संबंधित विभिन्न प्रश्नों को पूछा गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने भली भांति सभी प्रश्नों का उत्तर दिया।इस शिविर में विभिन्न विश्वविद्यालयों के एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अर्पित सुमन टोप्पो ,डॉ पूनम कुमारी, अमृता सुरेन, प्रो मुकुल मुंडा, नवल नारायण ,प्रतिभा रानी मिश्रा, ओम प्रकाश, सैयद साजिद परवाज , कॉलेज के प्राध्यापक डॉ अनिमा मानकी, डॉ पुष्पा कुमारी, सुजाता किस्पोट्टा, प्रीति देवगम, बबिता कुमारी, शीला समद, राजीव लोचन नामता, सितेंद्र रंजन सिंह भी शामिल हुए।इस प्रकार यह शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।