आज दिनांक 6-11- 2023 को बी०एड० बहुउद्देशीय भवन में बी०एड० द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा सत्र 2023- 25 की नव नामांकित छात्राओं के लिए फ्रेशर्स दिवस का आयोजन किया गया। महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा के आदेशानुसार समारोह की शुरुआत बी०एड०विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सभी शिक्षक- शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर बी.एड. विभाग के विभागाध्यक्ष मो० मोबारक करीम हाशमी ने सभी नव नामांकित छात्राओं का स्वागत किया तथा कहा कि इस तरह के आयोजन से सीनियर तथा जूनियर छात्राओं में आपसी संबंध मजबूत होता है और जूनियर छात्राओं के प्रतिभा का परिचय भी मिलता है।
फ्रेशर्स डे के अवसर पर सीनियर छात्राओं द्वारा नृत्य संगीत तथा एकांकी का आयोजन कर विभाग के शैक्षिक गतिविधियों एवं अनुशासन का परिचय जूनियर को कराया गया। साथ ही जूनियर छात्राओं के बीच में कई गतिविधियाँ करवाई गई और इसके आधार पर सबसे सफलतम छात्रा सुमन हेरेंज को मिस फ्रेशर्स के रूप में चुना गया तथा उन्हें मिस फ्रेशर्स का ताज एवं उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया।
इस समारोह में बी.एड. विभाग के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं जैसे डॉ० राजीव लोचन नामता, डॉ० ओनिमा मानकी, डॉ० पुष्पा कुमारी, प्रो० बबीता कुमारी, प्रो० शीला समद, डॉ अर्पित सुमन टोप्पो, प्रो०सुजाता किस्पोट्टा, प्रो०प्रीति देवगम, प्रो० मदन मोहन मिश्रा, प्रो० सितेंद्र रंजन सिंह, प्रो०धनंजय कुमार तथा हिंदी के विभाग अध्यक्ष डॉ सुचिता बाड़ा एवं बी०एड०सेमेस्टर चतुर्थ,सेमेस्टर द्वितीय एवं प्रथम सेमेस्टर की सभी छात्राएँ उपस्थित रहीं