Mahila College

“राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का तुलनात्मक अध्ययन”

आज महिला कॉलेज चाईबासा की बी.एड. बहुउद्देशीय कक्ष में विभागीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का तुलनात्मक अध्ययन” स्कूली शिक्षा के संदर्भ में रखा गया जिसके अंतर्गत विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। सेमिनार का शुभारंभ विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक तथा एम. एड. इंटर्न्स के द्वारा दीप जलाकर किया गया। विभागाध्यक्ष मो. मोबारक करीम हाशमी ने सभी का स्वागत करते हुए सेमिनार के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला। सेमिनार के लिए बी.एड. प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं को 10 समूह में बांटा गया और प्रत्येक समूह ने विषय पर पीपीटी द्वारा अपना पेपर प्रस्तुत किया। प्राध्यापको के द्वारा सभी ग्रुप की प्रस्तुति के आधार पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए चुना गया। सेमिनार का आयोजन एवं संगठन कोल्हान विश्वविद्यालय के आए हुए एम.एड. इंटर्स के द्वारा किया गया । इस अवसर पर डॉ अर्पित सुमन, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ राजीव लोचन , बबीता कुमारी, प्रो शीला समद ,प्रो सीतेंद्र रंजन सिंह , प्रो. मदन मोहन तथा बी. एड. सेमेस्टर वन की सभी छात्राएँ उपस्थित थीं ।

साथ ही बी.एड. प्रथम सेमेस्टर के छात्राओं का स्टूडेंट कैबिनेट का भी गठन किया गया , ताकि विभाग के सभी कार्य को सुचारू रूप से चलाया जाए तथा छात्राओं में नेतृत्व के गुण को विकसित किया जा सके ।
संपूर्ण सेमेस्टर को गांधी , टैगोर अरविंद तथा विवेकानंद ग्रुप में बाँटा गया।
सभी ग्रुप का एक-एक क्लास रिप्रेजेंटेटिव, असेंबली, अनुशासन, सेमिनार , डिबेट, बागवानी , सफाई ,प्राथमिक उपचार लीडर इत्यादि का लोकतांत्रिक पद्धति से चुना गया।

Leave a Comment