Mahila College

इग्नू की सत्रांत परीक्षा जून 2024 आज से शुरू हो गई है

इग्नू की सत्रांत परीक्षा जून 2024 आज से शुरू हो गई है। महिला कॉलेज चाईबासा परीक्षा केंद्र रखा गया है। परीक्षा प्रथम पाली और द्वितीय पाली में संचालित हो रही है, प्रथम पाली प्रात: 10:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी। दोनों पालियों के लिए रिपोर्टिंग टाइम परीक्षा से आधा घंटे पूर्व है। परीक्षा केंद्र अधीक्षक ने कहा परीक्षार्थी‌ ससमय उपस्थित हों साथ ही परीक्षा हेतु अपना इग्नू पहचान पत्र और हॉल टिकट अवश्य लेकर आएं।
इग्नू की परीक्षा पूरे देश में 7 जून 2024 से 15 जुलाई 2024 तक होगी।

महिला कॉलेज चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिला का एकमात्र इग्नू स्टडी सेंटर है जिसे इग्नू का परीक्षा केंद्र भी बनाया जाता है, जहाँ जिला के सुदूर क्षेत्र से परीक्षार्थी परीक्षा देने आते हैं।

Leave a Comment