Mahila College

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत महिला कॉलेज चाईबासा, एन एस एस बी.एड. यूनिट के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । इस अवसर पर एन. एस. एस. प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अर्पित सुमन ने कहा कि यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलेगा,इस अभियान में स्वच्छता और पर्यावरण स्थिरता पर विशेष जोर दिया गया है। प्रतिदिन एन एस एस वॉलंटियर अपने कक्षा से पूर्व आधा घंटा सफाई करेंगे।

मौके पर प्राचार्य डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने सभी वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लें। स्वच्छता ही सेवा अभियान महज एक पहल नहीं है; यह एक आंदोलन है जो युवा भारतीयों को अपने पर्यावरण की जिम्मेदारी लेने के लिए सशक्त बनाता है ।

इस अवसर पर मोबारक करीम हाशमी, डॉ अंजना सिंह, डॉ प्रशांत खरे, डॉ अमृता जयसवाल, सितेंद्र रंजन सिंह ने सभी वॉलंटियर्स का मनोबल बढ़ाया और कहा कि आप सबकी जिम्मेदारी है कि आप अपने साथ साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करें।

Leave a Comment