आज दिनांक 23.09.2023 (शनिवार) को एन.एस.एस दिवस के पूर्व संध्या पर एन. एस. एस. बी. एड. यूनिट के द्वारा ” एन. एस. एस.स्थापना दिवस ” को मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.दारा सिंह गुप्ता ,विशिष्ट अतिथि के रूप में निखिल कामती (एन. एस. एस. वॉलंटियर करीम सिटी कॉलेज,जमशेदपुर)को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।महिला कॉलेज के बी. एड. विभाग अध्यक्ष मोबारक करीम हाशमी द्वारा स्वागत भाषण से सभी का स्वागत किया गया तथा अतिथियों एवं प्राध्यापकों को पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पावर प्वाइंट प्रस्तुति द्वारा एन. एस. एस. की जानकारी दी गई। एन.एस. एस. वॉलेंटियर्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया । साथ ही वालंटियर्स ने अपने अनुभव भी साझा किए। प्राचार्या डॉ. प्रीतिबाला सिन्हा ने सभों को शुभकामनाएँ दीं एवं एन.एस.एस. के महत्व को बताया।
एन.एस. एस. प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डॉ दारा सिंह गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि एन. एस.एस. के द्वारा व्यक्तित्व का विकास होता है । हमें ऐसे गतिविधियों में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेना चाहिए। राष्ट्रपति पुरस्कार अवॉर्डी निखिल कामती ने अपने अनुभव को साझा किया एवं सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सेवा भाव के साथ एन. एस.एस. से जुड़ना चाहिए।
दिव्या शर्मा और नूतन बानरा ने भी अपने अनुभव साझा किए। एन.एस. एस. प्रोग्राम ऑफिसर डॉ.अर्पित सुमन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कराया। अंत में मन की बात सेशन रखी गई जिसमें वॉलिंटियर्स ने अपनी बात को एन.एस.एस. कोऑर्डिनेटर डॉ दारा सिंह गुप्ता के समक्ष रखा।
इस अवसर पर डॉ. सुचिता बाड़ा, प्रो डोरिस मिंज, प्रो बबिता कुमारी, प्रो सुजाता किस्पोट्टा , प्रो सितेंद्र रंजन, प्रो मदन मोहन मिश्रा, प्रो धनंजय कुमार एवं एलुमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व बेस्ट एन.एस.एस. वॉलिंटियर दिव्या शर्मा और सदस्य नूतन बानरा , बी.एड. सेमेस्टर 1 ,बी.एड. सेमेस्टर 2 बी.एड. सेमेस्टर 4 की एन.एस.एस. वॉलिंटियर्स एवं अन्य छात्राएँ उपस्थित रहीं।