Mahila College

  • +91 6582 256512
  • mahilacollege8@gmail.com

Feedback form 2021-22

एनएसएस बी.एड. यूनिट की तरफ से एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत झींकपानी स्थित संचार सीनियर सिटिजन होम विजिट

महिला कॉलेज चाईबासा एनएसएस बी.एड. यूनिट की तरफ से एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत झींकपानी स्थित संचार सीनियर सिटिजन होम विजिट किया गया। इस कार्यक्रम का नाम वयो-वंदनम रखा गया।इस अवसर पर प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा, डॉ सुचिता बाड़ा , मोबारक करीम हाशमी, धनंजय कुमार , शांतनु मधेशिया समेत एन.एस.एस
सेमेस्टर 1और सेमेस्टर 2 के वोलंटियर्स शामिल हुए। संता के द्वारा केक कटिंग किया गया और सबको बांटा गया। इस अवसर पर कंबल, साड़ी , गमछा, मफरल, मोजा, दैनिक जीवन की आवश्यक सामग्री प्रत्येक बुजुर्ग को दिए गए। उनके बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। वॉलिंटियर्स के द्वारा संगीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए गए। वहाँ के बुजुर्गों ने ‌अपने अनुभव साझा किया और गीत गाकर प्रसन्नता व्यक्त की। अंत में अमरूद, पपीता के पौधों को लगाया गया और मौसमी सब्जी के बीज दिए गए। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु एन.एस.एस. प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अर्पित सुमन टोप्पो ने डालसा सचिव श्री राजीव कुमार सिंह, जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की, एस.डी.ओ शशिधर कुमार बड़ाइक, महिला कॉलेज की प्रचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ,कॉलेज के अन्य प्रोफेसरों और सभी छात्राओं को धन्यवाद दिया और छात्राओं को यह कहा कि अपने विशेष दिन को ऐसे जगहों पर जाकर सेलिब्रेट करें और खुशियाँ बाँटे । इस अवसर पर बुजुर्गों का ब्लड प्रेशर और शुगर चेक किया गया और आवश्यकता के अनुसार दवाई प्रबंध कराने का आश्वासन दिया गया।

 

Leave a Comment